Values
आनंद से जीवन बिताने की 2 शर्ते है निरोगी काया और बहुत सारी माया (याने धन)। बहुत आसान नहीं होता कि सभी मनुष्य बहुत अधिक धन अर्जन कर सके। हाँ निरोगी काया का प्रयास किया जा सकता है। वर्तमान परिपेक्ष्य में हमारे देश के पिछड़े ग्रामीण इलाकों की जो सबसे बड़ी आवश्यकता है वो ये कि मनुष्यों के बीच आपसी प्रेम, अपनापन, सम्मान, भाईचारा, सेवा, दया, करूणा, इत्यादि की कमी है।
संसार के सभी प्रमुख धर्मग्रंथ कहते है हम आपस में प्यार से, अपनेपन से, भाईचारे से रहे जिसके लिये रूहानी मोहब्बत का प्रतीक ताजमहल हर दिल में रहना चाहिये।
निरोगी काया के लिये अत्याधुनिक अस्पताल हो जो नवीनतम टेक्नॉलजी से लैस हो तथा कुशल और समर्पित टीम द्वारा संचालित किया जाये, इसके लिये हमने एक भागीरथी प्रयास किया है ऑल इज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बुरहानपुर (म.प्र.)।
इस अत्याधुनिक हॉस्पिटल और हाइटेक मशीनों के पावन यज्ञ में मानव सेवा को समर्पित टीम द्वारा परिश्रम और लगन की आहुतियाँ दी जा रही है, जिससे मानव सेवा के बादल बनकर पूरी दुनिया में फैले जिससे प्यार, और अपनेपन की बरसात हो।